उत्तराखंड में 5 साल बाद पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित हुई लेकिन उसमें ही आधे से ज्यादा अभ्यर्थी गैर हाजिर हो गए। लोक सेवा आयोग के डाटा के अनुसार परीक्षा में केवल 38. 88 फीसदी उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया जबकि 61. 12% उम्मीदवार गैरहाजिर रहे। आयोग द्वारा परीक्षा हेतु राज्य के 680 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे,जिनमे पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा हेतु कुल 256935 उम्मीदवारों ने आवदेन किया था परन्तु 99905 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए।परीक्षा का आयोजन दो पारियों में हुआ था।
Mohan Chandra Joshi
संपादक