बाढ प्रभावित क्षेत्र में किसानों के खेतों में हालात देने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, कहा सरकार किसानों को दे उचित मुआवजा।

Spread the love

जनपद हरिद्वार में बारिश के कहर से किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैं, भारी बरसात के चलते लक्सर मंगलोर खानपुर में आई बाढ़ ने सबसे ज्यादा खेती को नुकसान हुआ है। गन्ने की फसल से लेकर पशुओं का चारा भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर उनके मंत्री मंडल के कई कैबिनेट मंत्री भी आ चुके है, जिसके बाद फसलों के नुकसान के आंकलन को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी मंगलौर लक्सर खानपुर क्षेत्रों का निरीक्षण किया। 
जनपद हरिद्वार में बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलौर क्षेत्र के गांव में जाकर किसानों की फसलों का जायजा लिया। बाढ़ के चलते बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस समर्थको के साथ हरीश रावत ने खेतो में जाकर बरसात में बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने धामी सरकार से किसानों के हुए नुकसान का 10 हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजा दिए जाने की मांग की है। हरीश रावत ने कहा कि लक्सर खानपुर और मंगलौर क्षेत्र में किसानों की पूरी फसले  बर्बाद हो गई है किसानों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करना दुश्वार हो गया है ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार को जनपद हरिद्वार के पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने चाहिए अगर सरकार उनकी मांगे नही मानती है तो वह अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना देने से भी गुरेज नहीं करेगी।

Spread the love