सड़क से लेकर सदन तक विपक्ष में बैठी कांग्रेस केंद्र सरकार को हर मुद्दे पर निशाने पर ले रही है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। देहरादून में आज महिला कांग्रेस ने कांग्रेस भवन से लेकर घंटाघर तक महंगाई के विरोध में विरोध स्वरूप केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान जमकर केंद्र के प्रति नारेबाजी भी हुई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि आज प्रदेश में महंगाई चरम पर है.प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है लेकिन केंद्र सरकार सोई हुई है। यही वजह है कि आज आम आदमी परेशान है, महिलाएं परेशान हैं।