विधानसभा2022:-मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी टीम के साथ करेंगे उत्तराखण्ड दौरा,चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

Spread the love

देहरादून। 2022 के विधानसभा चुनाव को ठीक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तैयारी में है।उत्तराखण्ड में चल रही चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी पूरी टीम के साथ उत्तराखण्ड आने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी पूरी टीम के साथ 23 दिसम्बर से 2 दिन के उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे।
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव आयुक्त 23 दिसम्बर को शाम 4 बजे देहरादून पहुचेंगे,जिसके बाद वो शाम को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे।राजनीतिक दलों की बैठक लेने के बाद चुनाव आयुक्त राज्य के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
24 दिसम्बर को मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सुशील चंद्रा व्यय निगरानी अधिकारी,मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक लेकर चुनाव सम्बन्धी चर्चा करेंगे।
सभी बैठकों के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त मीडिया से बातचीत कर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।


Spread the love